Padmavat will not release in Rajasthan | वनइंडिया हिंदी

2018-01-09 35

Padmavat has been banned in Rajasthan. Filmmaker Sanjay Leela Bhansali's well-known film 'Padmavat' is going to be released on January 25 in the country, but it will not be released in Rajasthan. Tell you that Rajasthan's Vasundhara Raje has already made it clear that Padmav will not be released in Rajasthan. Now in this order, the state Home Minister Gulab Chand Kataria has also reiterated the same statement on release in the state that the film will not be released in Rajasthan. . Watch video for the full news

पद्मावत को राजस्थान में बैन कर दिया गया है। फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'पद्मावत' भले ही देश में 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है लेकिन ये राजस्थान में रिलीज नहीं होगी. आपको बता दे कि राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे पहले ही ये स्पष्ट कर चुकी है कि पद्मावत राजस्थान में रिलीज नहीं होगी। अब इसी क्रम में प्रदेश के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया ने भी इसके प्रदेश में रिलीज पर फिर वही बयान दोहराया है कि फिल्म राजस्थान में रिलीज नहीं की जाएगी. । पूरी खबर के लिए देखे वीडियो